मुबारिकपुर कॉजवे की जगह बनेगा 150 मीटर लंबा पुल, 12 करोड़ की राशि मंजूर

मुबारिकपुर कॉजवे की जगह बनेगा 150 मीटर लंबा पुल, 12 करोड़ की राशि मंजूर
बजट सत्र में एम एल ए रंधावा की मांग पर कॉजवे की बजाय पुल मंजूर किया मंत्री ने
डेराबस्सी (साहिबजादा अजीत सिंह नगर), 24 मार्च:
ढ़कोली डेराबस्सी मार्ग पर घग्गर नदी पर मुबारिकपुर में कॉजवे की जगह अब 150 मीटर लंबा पुल बढ़िया पुल बनेगा। इतना ही नहीं, इसके लिए पंजाब सरकार ने 12 करोड़ रुपए की राशि भी मंजूर कर दी हैं। पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ने चालू बजट सत्र में एम एल ए कुलजीत सिंह रंधावा की कॉजवे पुल के जीर्णोद्धार करने की मांग पर नए पुल की सौगात दे दी। इसी सत्र में एम एल ए रंधावा की मांग पर चार महीने में नहरी पानी प्रोजेक्ट शुरु करने की जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने भरोसा दिया।
सोमवार को चालू बजट सत्र से पहले एम एल ए कुलजीत सिंह रंधावा ने स्पीकर के माध्यम से मंत्री हरभजन सिंह से कॉजवे पुल के जीर्णोद्धार करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि ढ़कोली डेराबस्सी मार्ग राहगीरों के लिए पंचकूला व शिमला आने जाने में बेहद सहायी है। यह कॉजवे पुल जर्जर हालत में है और बाढ़ के दौरान कभी भी बह सकता है। इसके बंद होने से लोगों को 20 से 25 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा। उन्होंने पुल को शहीद भगत सिंह की जेल यात्रा से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि शिमला कोर्ट में पेशी में ले जाते समय इसी पुराने कालका रोड का इस्तेमाल किया गया था। कॉजवे पुल का जीर्णोद्वार जहां रोजाना रोजाना हजारों राहगीरों को आवाजाही में सुविधा प्रदान करेगा, वहीं भगत सिंह की शहादत को असली श्रद्धांजलि साबित होगी। इस से आसपास ढ़ाई लाख की आबादी को भी सड़क आवाजाही में लाभ मिलेगा।
मंत्री हरभजन सिंह ने पहले तो बताया कि जुलाई 2023 में क्षतिग्रस्त हुए पुल की रिपेयर एस डी आर एफ फंड से कराई जा चुकी है। रंधावा ने पुल के जीर्णोद्धार पर बार बार जोर दिया तो मंत्री ने उन्हें इस की भी सौगात दे दी। उन्होंने कहा कि एम एल ए साहब केवल कॉजवे पुल का जीर्णोद्धार चाहते हैं जबकि उन्होंने कॉजवे की बजाय 150 मीटर लंबा हाईफाई पुल मंजूर कर लिया है। इतना ही नहीं, इसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रु का फंड भी मंजूर कर लिया है। इस पर रंधावा ने मंत्री समेत मुख्यमंत्री व पंजाब सरकार का तहे दिल से आभार जताया।