चेतक कोर ने 45वां स्थापना दिवस मनाया
चेतक कोर ने 45वां स्थापना दिवस मनाया
चेतक कोर ने शुक्रवार को बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में अपना 45वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। चेतक कोर की स्थापना 1 जुलाई 1979 को लेफ्टिनेंट जनरल एमएल तुली की कमान के अधीन बठिंडा में हुई थी। स्थापना के बाद अनेक परिवर्तनों के दौर से गुजरते हुए चेतक कोर वर्तमान में एक अत्यधिक पेशेवर तथा ऑपरेशनल प्रभावी कोर है।
बदलते युद्ध स्वरूप तथा नवीनतम वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय सेना अग्रसर है । इसी के तहत, चेतक कोर हमेशा तैयार रहती हैं तथा अपनी व्यवसायिकता, कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से अपनी ऑपरेशनल तैयारियों को लगातार बढ़ाने के लिए तत्पर है । इस अवसर पर, लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिमी कमान ने चेतक कोर के सभी रैंकों को शुभकामनाएं दीं तथा उन्होंने अपने कर्तव्यों को समर्पण भाव के साथ जारी रखने एवं सेना की उच्चतम परंपराओं को बनाए रखने के लिए कहा। लेफ्टिनेंट जनरल संजीव राय, जनरल ऑफिसर कमांडिंग चेतक कोर ने सभी रैंकों से निस्वार्थ संकल्प और साहस के साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए ऑपरेशनली तैयार रहने के लिए कहा । उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के अमूल्य योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर, चेतक कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मनदीप सिंह गिल ने अधिकारियों, जेसीओएस और जवानों के साथ के साथ युद्ध स्मारक 'योद्धा यादगार' पर शहीद बहादुरों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया जिन्होंने हमारे महान राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए इस क्षेत्र में लड़ी गई विभिन्न लड़ाइयों में अपने जीवन का बलिदान दिया।