बठिंडा के अमरपुरा मोहल्ला में एडीसी के निर्देशों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व एसडीएम की अगुवाई में पंजाब वक्फ बोर्ड ने हासिल किया जमीन का कब्जा
बठिंडा - पंजाब सरकार की तरफ से लगातार पंचायती जमीनों पर कब्जों को खाली करवाया जा रहा है, इसी कड़ी के तहत पंजाब वक्फ बोर्ड भी लगातार अपनी जमीनों को कब्जा मुक्त करवा रहा है। शुक्रवार को बठिंडा के अमरपुरा मोहल्ला में पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से पिछले लंबे समय से कानूनी प्रक्रिया में उलझी जमीन को खाली करवाया है। इस बारे में जानकारी देते हुए बठिंडा सर्कल के एस्टेट अफसर मोहम्मद अली ने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से एडमिनिस्ट्रेटर जनाब एमएफ फारूकी आईपीएस एडीजीपी की अगुवाई में लगातार बेहतरीन काम किया जा रहा है। शुक्रवार को बठिंडा के अमरपुरा मोहल्ला नजदीक रेलवे क्रॉसिंग के पास करीब 10 लोगों के खिलाफ कब्जे का केस माननीय एडीसी की अदालत में चल रहा था, क्योंकि यहां पर फ्लाईओवर बनना है जिसके लिए पीडब्ल्यूडी को उक्त जमीन की जरूरत थी, लेकिन लोग जमीन को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। पिछले दिनों एडीसी की अदालत में उक्त जमीन का कब्जा लेने के निर्देश जारी हुए थे जिसे लेकर तहसीलदार बठिंडा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था इसके अलावा एसडीएम बठिंडा की भी जिम्मेदारी तय की गई थी वही डीसी बठिंडा की तरफ से पुलिस सुरक्षा का इंतजाम करवाने के लिए डीएसपी सिटी-1 और एसएचओ सिटी-1 बठिंडा को भी वहां पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि यहां करीब 7 कनाल जमीन पंजाब वक्फ बोर्ड के नाम पर है रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाने के लिए रेलवे को कुछ जमीन की जरूरत थी लेकिन पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा होने के चलते यह मामला पिछले लंबे समय से लंबित चल रहा था अब जमीन का कब्जा खाली हो चुका है जिला प्रशासन और पुलिस सुरक्षा के बीच कब्जा खाली करवाया गया है जिसके बाद करीब 244 गज जमीन पीडब्ल्यूडी को हैंड ओवर की जाएगी। मोहम्मद अली ने बताया कि बठिंडा में जितने भी लोग अवैध तरीके से पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों पर बैठे हैं उन्हें रेगुलर किया जा रहा है और माननीय कानूनी प्रक्रिया के तहत जमीनों को खाली भी करवाया जा रहा है। इस मौके पर एस्टेट अफसर मोहम्मद अली सहित डीएसपी बठिंड, तहसीलदार बठिंडा, लईक अहमद आरसूी, लियाकत अली, सदस प्रीत सिंह, इमरान कुरेशी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।