लम्बित इंतकाल दर्ज करने के लिए राजस्व विभाग की नवीन पहल- एडवोकेट लखबीर सिंह राय
लम्बित इंतकाल दर्ज करने के लिए राजस्व विभाग की नवीन पहल- एडवोकेट लखबीर सिंह राय
छुट्टी वाले दिन शनिवार 6 जनवरी को पंजाब भर में लगाया जायेगा विशेष कैंप
विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय द्वारा लोगों को कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील
फतेहगढ़ साहिब , 5 जनवरी:
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए राजस्व विभाग ने 6 जनवरी (शनिवार) को छुट्टी वाले दिन जिले भर में विशेष कैंप लगाकर लम्बित पड़े इंतकाल दर्ज करने की नवीन मुहिम शुरु की है।
यह जानकारी देते हुए फतेहगढ़ साहिब के विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय ने बताया कि राजस्व विभाग की सेवाएं लोगों तक सुचारू तरीके से पहुँचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 6 जनवरी को छुट्टी वाले दिन पंजाब भर के राजस्व दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और लम्बित पड़े इंतकाल दर्ज करेंगे। विधायक राय ने लोगों को इस विशेष कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। विशेष कैंप के दौरान सभी लम्बित इंतकाल मौके पर ही दर्ज करने के लिए अधिकारियों को पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं, जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
विधायक राय ने कहा कि वह लम्बित इंतकालों के निपटारे के काम पर लगातार निगरानी रख रहे हैं, जिससे यह काम समयबद्ध ढंग से पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को इस काम में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत करते हुए कहा कि लोगों के जायज कामकाज में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खि़लाफ़ बनती कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में यदि किसी भी स्तर पर लोगों को कार्य करवाने में कोई दिक्कत आती है तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा इस बाबत हेल्पलाइन नंबर 8184900002 जारी किया हुआ है, जिस पर लिखित शिकायत वाट्सऐप की जा सकती है। एन.आर.आईज़ अपनी लिखित शिकायतें 9464100168 नंबर पर भेज सकते हैं।