पंजाब पुलिस ने फाजिल्का से 20 किलो हेरोइन की बरामद ; दो गिरफ़्तार
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब
पंजाब पुलिस ने फाजिल्का से 20 किलो हेरोइन की बरामद ; दो गिरफ़्तार
पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत की सोच अनुसार पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध
गाँव हस्ता कलाँ से ड्रोन के द्वारा प्राप्त की नशे की खेप हासिल करने के उपरांत आ रहे व्यक्तियों को किया गिरफ़्तारः डीजीपी गौरव यादव
आगे जांच जारी, अन्य गिरफ़्तारियों की उम्मीद : एआईजी एस. एस. ओ. सी. लखबीर सिंह
चंडीगढ़/फाजिल्का, 23 जुलाईः
पंजाब पुलिस के डायरैक्टर जनरल (डी. डी. जी. पी.) गौरव यादव ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के अंतर्गत सरहद पार तस्करी करने वालों को बड़ा झटका देते हुये पंजाब पुलिस ने दो व्यक्तियों को 20 किलोग्राम हेरोइन समेत गिरफ़्तार करने के उपरांत पाकिस्तान स्थित तस्करों की नशा तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है।
गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान फाजिल्का के लखमीर कर उताड़ के रहने वाले सुबेग सिंह और फाजिल्का के गाँव मानसा के सन्दीप सिंह उर्फ सीप्पा के तौर पर हुई है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भरोसेयोग सूत्रों ने पाक स्थित तस्करों की तरफ से बड़ी मात्रा में हेरोइन लाने की कोशिश सम्बन्धी ख़ुफ़िया सूचना दी थी और इसी सूचना के आधार पर एस. एस. ओ. सी. फाजिल्का की पुलिस टीमों ने फाजिल्का के गाँव राणों के नज़दीक हसता के रोड पर एक व्यापक कार्यवाही की, जहाँ उक्त मुलजिमों के सरहद से ड्रोन के द्वारा फेंकी नशे की खेप प्राप्त करके निकलने का अंदेशा था। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी को देख कर मुलजिमों ने मौके से अपने मोटरसाईकल पर भागने की कोशिश की परन्तु पुलिस टीम ने झड़प के बाद दोषियों को काबू कर लिया और दोषियों के पास से 10 पैकटों में कुल 20 किलो हेरोइन बरामद की।
इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये सहायक इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस ( ए. आई. जी.) एस. एस. ओ. सी. फाजिल्का लखबीर सिंह ने बताया कि इस माड्यूल में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियाँ होने की संभावना है।
थाना एस. एस. ओ. सी, फाजिल्का में एन. डी. पी. एस. एक्ट की धाराओं 21(सी), 23 और 29 के अधीन मुकदमा नंबर 24 तारीख़ 23. 07. 2023 को दर्ज किया गया है।