विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा द्वारा होशियारपुर-ऊना रोड की तुरंत रिपेयर करवाने की मांग
विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा द्वारा होशियारपुर-ऊना रोड की तुरंत रिपेयर करवाने की मांग
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवेज़ मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र
धार्मिक समागमों के मद्देनजर राहगीरों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने की अपील
होशियारपुर, 10 मार्च: विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा ने आज होशियारपुर-ऊना रोड की दयनीय हालत का जायजा लिया तथा केंद्र सरकार से मांग की कि यात्रियों की भारी आवाजाही तथा सुरक्षित यातायात के मद्देनजर इस सड़क की तत्काल आवश्यक मरम्मत सुनिश्चित की जाए तथा नैशनल हाइवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एन.एच.ए.आई) के अधिकारियों को सड़क की हालत सुधारने के लिए पाबंद किया जाए।
उन्होंने सिविल प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित ऊना रोड पर वनखंडी में कई स्थानों पर टूटे नेशनल हाईवे एवं बर्म न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को तुरंत इस सड़क का जायजा लेकर इसकी मरम्मत करवानी चाहिए।
विधायक जिम्पा ने इस गंभीर मामले पर केन्द्रीय सड़क आवाजाही और शाहराह मंत्री नितिन गडकरी को लिखित पत्र के माध्यम से इस गंभीर मुद्दे पर अपील की कि आने वाले दिनों में बड़े धार्मिक समारोह जिनमें बाबा बालक नाथ व होला-मोहल्ला में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए सड़क की हालत सुधारी जाए। उन्होंने कहा कि सड़क के चारों ओर 100 से 200 मीटर गहरे गड्ढे हैं तथा सड़क की वर्तमान हालत के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना घट सकती है, जिसके लिए जल्द से जल्द सड़क की हालत सुधारने के लिए कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश से हजारों वाहन प्रतिदिन इस सड़क से गुजरते हैं और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना एन.एच.ए.आई की प्राथमिक जिम्मेदारी है
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए विधायक ब्रह्मशंकर जिम्पा ने कहा कि कई स्थानों पर सड़क की मौजूदा स्थिति बहुत दयनीय है और कई स्थानों पर बर्म भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एन.एच.ए.आई सुरक्षित परिवहन से संबंधित इस मामले पर विचार कर रहा है। अधिकारियों को तुरंत इस सड़क की हालत सुधारने के आदेश दिए जाएं ताकि रोजाना आवागमन करने वाले दोनों राज्यों के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिल सके। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर निकास कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।