सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष आई कैंप का आयोजन होशियारपुर, 10 जनवरी
सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष आई कैंप का आयोजन
होशियारपुर, 10 जनवरीः पंजाब सरकार की ओर से 31 जनवरी 2025 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशों पर बस स्टैंड होशियारपुर में ड्राइवरों की आंखों की जांच हेतु एक विशेष आई कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद हुए। कैंप का नेतृत्व जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज होशियारपुर जसबीर सिंह कोटला की ओर से किया गया।
इस विशेष आई कैंप में सिविल अस्पताल होशियारपुर के आंखों के विशेषज्ञ डॉ. मीनू सिद्धू और डॉ. दीपक चौधरी की टीम ने लगभग 70 व्यक्तियों, जिनमें बस ड्राइवर और आम जनता शामिल थी, की आंखों की जांच की। जिन व्यक्तियों को आंखों की गंभीर समस्याएं पाई गईं, उन्हें सिविल अस्पताल होशियारपुर में इलाज कराने की सलाह दी गई। इसके साथ ही जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। कैंप के दौरान जनरल मैनेजर ने सिविल अस्पताल की मेडिकल टीम का धन्यवाद करते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट बस ड्राइवरों से अपील की कि वे अपनी आंखों की नियमित जांच करवाएं। सड़क सुरक्षा माह के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और सभी वाहन चालकों को जागरूक करना है।