19 को जिला रोजगार ब्यूरो में होगा प्लेसमेंट कैंप होशियारपुर, 18 फरवरी
19 को जिला रोजगार ब्यूरो में होगा प्लेसमेंट कैंप
होशियारपुर, 18 फरवरी: जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी होशियारपुर रमनदीप कौर ने बताया कि 19 फरवरी को जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो/मॉडल करियर सेंटर होशियारपुर द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आई.सी.एस. फूड्स कंपनी (जो कि सोनालिका कंपनी होशियारपुर के लिए भर्ती करेगी) द्वारा हिस्सा लिया जाएगा और कंपनी द्वारा कुक हेल्परों के जॉब रोल के लिए बच्चों का चयन किया जाएगा। कंपनी द्वारा इस जॉब रोल के लिए 10वीं और 12वीं शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवारों (केवल लड़के) की 11000 रुपए प्रति माह वेतन पर भर्ती की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों के रहने और खाने-पीने की सुविधा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल से 26 साल के भीतर होनी चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक योग्य उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 10 बजे जिला ब्यूरो ऑफ रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण, एम.एस.डी.सी. बिल्डिंग, पहली मंजिल, सरकारी आई.टी.आई. कांप्लेक्स, जालंधर रोड, होशियारपुर में पहुंचकर इस प्लेसमेंट कैंप का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी रमनदीप कौर ने बताया कि डी.बी.ई.ई. द्वारा भविष्य में भी इसी तरह के प्लेसमेंट कैंपों का आयोजन किया जाता रहेगा, जिसका लाभ लेने के लिए उम्मीदवार अपना नाम इस कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।