जालंधर जिले में अब तक 9,22,856 मीट्रिक टन हुई धान की निर्बाध खरीद, 2092 करोड़ रुपये का भुगतान
जिला लोक संपर्क दफ्तर, जालंधर
जालंधर जिले में अब तक 9,22,856 मीट्रिक टन हुई धान की निर्बाध खरीद, 2092 करोड़ रुपये का भुगतान
- डिप्टी कमिश्नर ने धान की पराली को आग न लगाकर खेतों में ही उसका प्रबंधन करने वाले किसानों की सराहना की
जालंधर, 13 नवंबर:
डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने धान की खरीद संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिले की मंडियों में अब तक 9,27,944 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 9,22,856 मीट्रिक टन फसल विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीदी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को खरीदी गई धान का 2092 करोड़ रूपये का भुगतान सुनिश्चित किया जा चुका है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले भर की सभी मंडियों में धान की त्वरित लिफ्टिंग सुनिश्चित की जा रही है और अब तक 5,64,289 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में धान की लिफ्टिंग में और तेजी लाई जाएगी।
पंजाब सरकार द्वारा खरीद केंद्रों से धान का एक-एक दाना खरीदने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए डा. हिमांशु अग्रवाल ने जिले के किसानों से धान की पराली/अवशेष में आग न लगाने की अपील की और पर्यावरण संभाल के लिए आगे आने को कहा।
डिप्टी कमिश्नर ने उन प्रगतिशील किसानों की भी सराहना की जो पराली को जलाने की बजाय खेतों में ही उसका प्रबंधन कर पर्यावरण के हितैषी बन रहे है। उन्होंने कहा कि अन्य किसानों को भी पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने के लिए आगे आना चाहिए। डा. अग्रवाल ने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए आधुनिक मशीनरी भी किराये पर उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा सरकार मशीनरी पर सब्सिडी की सुविधा भी दे रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इस संबंध में किसी भी जानकारी या मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0181-2225005 भी जारी किया है, जिस पर किसान संपर्क कर सकते है।