निःशुल्क कोर्स के लिए दाखिला शुरू रजिस्ट्रेशन के लिए https://forms.gle/cwEr3okgcMQ1qC3y8 लिंक पर जाकर भरा जा सकता है फॉर्म
निःशुल्क कोर्स के लिए दाखिला शुरू
रजिस्ट्रेशन के लिए https://forms.gle/cwEr3okgcMQ1qC3y8 लिंक पर जाकर भरा जा सकता है फॉर्म
जालंधर, 20 फरवरी:
जिला रोजगार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो की उपनिदेशक नीलम महे ने बताया कि 'दीन दयाल ग्रामीण कौशल योजना' के तहत जालंधर में सेंट सोल्जर स्कूल, खांबडा, जालंधर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ( social media Influencer), जर्नल ड्यूटी असिस्टेंट (हेल्थ केयर) और करतारपुर में हेल्थ केयर असिस्टेंट के मुफ्त कोर्स करवाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि यह कोर्स 3-4 महीने के होंगे। कोर्स के दौरान रिहायश एवं भोजन के अलावा प्रशिक्षण, कोर्स सामग्री, पुस्तकें एवं वर्दी सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोर्स के बाद सरकारी प्रमाणपत्र दिया जाएगा और प्लेसमेंट सहायता भी प्रदान की जाएगी।
उपनिदेशक ने कहा कि जो लोग कोर्स करना चाहते है वे गूगल लिंक https://forms.gle/cwEr3okgcMQ1qC3y8 पर जाकर या जिला प्रशासकीय परिसर की तीसरी मंजिल पर स्थित जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के कमरा नंबर 320 पर जाकर पहुँच की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि कोर्स में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, 10वीं या 12वीं का प्रमाण पत्र, 8 पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड शामिल है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 81462-26842 पर संपर्क किया जा सकता है।