शिक्षा के दौरान ही बच्चे जीवन का लक्ष्य निर्धारित करे
शिक्षा के दौरान ही बच्चे जीवन का लक्ष्य निर्धारित करे
आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास), जालंधर के नेतृत्व में चल रहे स्किल सेंटर शिव एजुकेशनल सोसायटी, जालंधर का श्री नरेश कुमार, जिला रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी, जालंधर ने औचक दौरा किया।
बच्चे को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को शिक्षा के दौरान जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक परिश्रम करना चाहिए, तभी छात्र अपने जीवन में सफल हो सकते है। यह बात श्री नरेश कुमार, ने पंजाब कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत शिव एजुकेशनल सोसायटी, जालंधर द्वारा चलाए जा रहे स्किल सेंटर हेल्थ केयर बैच के प्रशिक्षुओं को वेलकम किट बांटने के दौरान कही।
इस अवसर पर श्री नरेश कुमार, जिला रोज़गार एवं प्रशिक्षण अधिकारी, जालंधर सिखार्थियों से अपील की कि वे इस केंद्र से अच्छा कौशल हासिल करें, ताकि वे खुद को कौशल बनाने के बाद अच्छी नौकरियों के लिए सक्षम बनकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें और परिवार की आमदन का हिस्सा बन सकें। इस अवसर पर सिखार्थिया को स्व-रोजगार के बारे में बताया गया और उनसे बातचीत भी की गई।
इस अवसर पर जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो से श्री सूरज कलेर, जिला मैनेजर, श्रीमति मनदीप कौर, बी.टी.एम भारती शर्मा, कैरियर काउंसलर और श्री निखल शर्मा, प्रोजेक्ट हेड उपस्थित थे।