कैबिनेट मंत्री ने लगभग 4.80 करोड़ रुपए की लागत से दोबारा तैयार किए जाने वाले पक्के खालों का किया उद्घाटन
कैबिनेट मंत्री ने लगभग 4.80 करोड़ रुपए की लागत से दोबारा तैयार किए जाने वाले पक्के खालों का किया उद्घाटन
चंडीगढ़/मलोट, 18 अप्रैल:
पंजाब के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चलाई जा रही सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह जानकारी पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट विधानसभा क्षेत्र के गांव घुमियारां खेड़ा, जंडवाला, बल्लमगढ़, लखेवाली, मौड, फकरसर और थेड़ी में 4.80 करोड़ रुपए की लागत से दोबारा बनाए जा रहे खालों का उद्घाटन करते हुए दी।
किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से किए गए विकास कार्यों के वादे क्रमवार पूरे किए जा रहे हैं।
उन्होंने मलोट रजबाहा से लगते गांव जंडवाला में 66.32 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले पक्के खाल के कार्य की शुरुआत की।
इसी प्रकार उन्होंने अपने दौरे के दौरान लालबाई रजबाहा से जुड़े गांव घुमियारां खेड़ा के कच्चे खाल को पक्का करने के कार्य का उद्घाटन किया, जिस पर सरकार की ओर से 77.09 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, ताकि टेल क्षेत्रों की ज़मीनों को नहरी पानी की पूरी आपूर्ति मिल सके।
अपने दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री ने 57.05 लाख की लागत से गांव लखेवाली में कच्चे खाल को पक्का करने की परियोजना का उद्घाटन किया, 54.63 लाख की लागत से गांव बल्लमगढ़ में कच्चे खाल को पक्का करने के कार्य का उद्घाटन किया और इसी तरह 51.73 लाख की लागत से गांव मौर में भी कच्चे खाल को पक्का करने के कार्य का उद्घाटन किया।
इसी प्रकार गांव फकरसर में 116.22 लाख और गांव थेड़ी में 57.85 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रजबाहे से संबंधित कार्यों की नींव रखी गई।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी मलोट के चेयरमैन जशन बराड़, निजी सचिव अर्शदीप सिंह सिद्धू, निजी सचिव सिंदरपाल सिंह, सरपंच निर्मल सिंह, सदस्य वीर सिंह, सदस्य धीर सिंह, सदस्य राजा सिंह, ब्लॉक प्रधान कुलविंदर बराड़, दीप इंदर सिंह ढिल्लों, वकील सिंह, प्रकाश ढिल्लों, सरपंच जसप्रीत कौर, मंगा सिंह, पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह, सरपंच रणधीर सिंह, ब्लॉक प्रधान सिमरजीत बराड़, दिलबाग लखेवाली, सरपंच गुरबाज सिंह, सरपंच जोगिंदर सिंह, लाभ सिंह, अमरिंदर सिंह, ब्लॉक प्रधान गुरमेल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
----------