20000 रुपये रिश्वत लेता पंचायत सचिव विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू
20000 रुपये रिश्वत लेता पंचायत सचिव विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू
चंडीगढ़ 21 अप्रैल, 2025 –
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई अपनी मुहिम के दौरान आज ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय, बरनाला में तैनात पंचायत सचिव गुरमेल सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम को पटियाला के एक ठेकेदार द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंचकर आरोप लगाया है कि उसने वर्ष 2023 में बरनाला जिले के गांव फतेहगढ़ छन्ना में पंचायती जमीन पर 3,84,000 रुपये की लागत से सोलर पंप लगाया था लेकिन उक्त पंचायत सचिव ने बिलों पर अगली कार्रवाई हेतु कमीशन के तौर पर 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक पड़ताल के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने एक जाल बिछाया जिसके दौरान उक्त पंचायत सचिव को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में दोनों मुलजिमों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना पटियाला रेंज में केस दर्ज किया गया है। उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस केस की अगली जांच जारी है।
--------