----- धार क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट का कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री लालचंद कटारूचक्क ने किया शुभारंभ ------तीस हैक्टेयर जंगल में ड्रोन के माध्यम से जंगलों में अलग अलग प्रजातियों के बीजो को विखेरा
धार ब्लाक में जंगलों का विस्तार करने व जंगलों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की ओर से कई प्रयास जारी है, जिसके तहत आज शाहपुर कंडी के समीप गांव घटेरा के तीस हैक्टेयर जंगल में ड्रोन के माध्यम से जंगलों में अलग अलग प्रजातियों के बीजो को विखेरा गया। इस मौके पर पंजाब के केविनेट व वन मंत्री लाल चंद कटारूचक्क , डीसी पठानकोट आदित्य उप्पल, वन पाल संजीब तिवारी आईएफएस , डीएफओ धर्मवीर आईएफएस व अन्य कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ड्रोन के माध्यम से तुलसी, आबंला, जामुन, हरड, बेहडा, सुआजन व अन्य कई प्रजातियों के बीजों को मिट्टी के बालों में लपेट कर ड्रोन के माध्यम से जंगलों में फैंका गया। वन मंत्री लाल चंद कटारूचक्क , वन पाल संजीब तिवारी, डीसी आदित्य उप्पल व अन्य ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार, पूरे पंजाब मेंं हरियाली मिशन को लेकर पौधों को लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत पंजाब में तीन करोड से अधिक अलग अलग प्रजातियों के पौधो को लगाया जा रहा है तथा अब पाइलट प्रोजेक्ट के तहत धार ब्लाक के जंगलों में पौधों का प्रसार करने के लिए पूरे जिले में पांच लाख बीजों को ड्रोन के माध्यम से जंगलों मे विखेरा जाएगा। उन्होंनें बताया कि वन विभाग की ओर से मिट्टी के बाल बना कर उसमें तुलसी, आवंला, जामुन व अन्य कई बीजों को डाल कर जंगलों में फैंका गया है।
उन्होंने बताया कि धार ब्लाक में लगभग 24 हजार हैक्टेयर में वनों का रकबा फैला हुंया है, जिसमें अकेले धार ब्लाक में बीस हजार हैक्टेयर रकवा आता है, इसलिए घने जंगलों में जहां मजदूरों व अन्य साधनों से पौधों को नहीं लगाया जाता ,वहां पर ड्रोन के माध्यम से बीजों को विखेरा जा रहा है। उन्होंनें साथ में बताया कि उक्त बाल के माध्यम से फैंकें गए बीज बीस दिन के अंदर स्वयं ही फूट कर जंगलों में उगने शुरू हो जाएगें, जिससे जंगलों में लगातार विस्तार भी होगा।
इस अवसर पर डीसी आदित्य उप्पल, वन पाल संजीब तिवारी, डीएफ ओ धर्मवीर , रेज अधिकारी मुकेश वर्मा, ब्लाक अधिकारी अजय पठानियां, ब्लाक अधिकारी पवन कुमार, आप पार्टी के नेता साहिब सिंह साबा, ब्लाक समिति सदस्य बलकार सिंह पठानियां, सरपंच करतार सिंह, सोहन लाल, रोशन लाल भगत, मिंटु मसीह व अन्य उपस्थित थे।